Now that the Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill has been passed in the Lok Sabha, the big question is whether it will pass muster in the Upper House.The bill's passage in Lok Sabha, where BJP-led NDA has an overwhelming majority, was on expected lines.
ट्रिपल तलाक विधेयक लोकसभा में बहुमत के साथ पारित हो गया। संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें दिन लोकसभामें तीन तलाक बिल पर चर्चा हुई. सदन में विधेयक के पक्ष में 245 और विरोध में 11 वोट पड़े, इसके साथ ही लोकसभा से तीन तलाक बिल पारित हो गया हैआपको बता दें कि उच्च सदन में सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है इसलिए इस बार भी कानून बनने की राह आसान नहीं लग रही है. देखें वीडियो